शिरडी। लाखों भक्तों के लिए शिरडी के साईंबाबा पूजा स्थल हैं। साईं बाबा के दर्शन के लिए न सिर्फ महाराष्ट्र और देश बल्कि दुनिया भर से लाखों भक्त यहाँ आते हैं। इस वजह से शिरडी के साईं मंदिर में हमेशा भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. अब साईं संस्थान ने एक बड़ा फैसला लिया है वो यह कि साईं दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अब अपने साथ आधार कार्ड लाना होगा। क्योंकि आधार कार्ड दिखाने पर ही शिरडी के साईं बाबा के दर्शन होंगे। इस फैसले से हड़कंप मच गया है.
साईं संस्थान प्रशासन ने श्री साईं बाबा के दर्शन पास और आरती पास की सुविधा में बदलाव किया है। साईं के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को धोखा न मिले, इसका ख्याल साईं संस्थान रखेगा। श्री साईबाबा संस्थान ने इसके लिए उपाय शुरू कर दिए हैं। दर्शन और आरती पास के पुराने पैटर्न को संशोधित किया गया है। अब दर्शन पास और आरती पास पाने के लिए साईं भक्त का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है। श्री साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. शिव शंकर ने मीडिया को बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी बदलाव किये जायेंगे. इसलिए, सीईओ पी. शिव शंकर ने भक्तों से अपील की है कि वे साईं संस्थान की ऑनलाइन वेबसाइट पर बुकिंग करें ताकि साईं भक्तों को मंदिर क्षेत्र में एजेंट द्वारा धोखा न मिले।