ट्विटर को खरीदने के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपनी कमर कस ली है। भले ही ट्विटर बोर्ड ने उनके प्रस्ताव अभी स्वीकार नहीं किया हो। इस बीच आई एक रिपोर्ट में एलन मस्क की आगे की योजना का जिक्र किया गया है। इसमें दो सूत्रों के हवाले से कहा है कि ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क अपनी जेब से 15 अरब डॉलर (75 हजार करोड़ से एक लाख करोड़ रुपये तक) तक खर्च कर सकते हैं। ट्विटर में दूसरे सबसे बड़े हिस्सेदार एलन मस्क है। उनके पास कंपनी में 9.1 फीसदी की हिस्सेदारी है।ट्विटर को खरीदने की अपनी योजना के तहत उम्मीद है कि आने वाले दस दिनों में मस्क एक टेंडर जारी कर सकते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एलन मस्क ने करीब 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने की तैयारी भी कर ली है और इसके लिए उन्होंने मॉर्गन स्टेनली से संपर्क भी साधा है। जहां एक ओर एलन मस्क ट्विटर को खरीदकर निजी कंपनी में तब्दील करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। तो दूसरी ओर उनके इस मंसूबे को नाकाम करने के लिए ट्विटर ने भी प्वाइजन पिल प्लान अपनाया हुआ है। इसे एलन मस्क की राह में बड़ा रोड़ा माना जा रहा है। बहरहाल, भले ही मस्क हर रोज ट्विटर पर कब्जा करने की अपनी तैयारी को लेकर नए-नए पैंतरे आजमा रहे हों और बयान जारी कर रहे हों, लेकिन ट्विटर की ओर से इन पर कोई नई टिप्पणी नहीं की गई है।