'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी ,छांव  है कभी कभी है धूप जिंदगी ,हर पल यहां  जी भर जियो,जो है समां  कल हो न हो'  सोनू निगम फिल्म 'कल हो ना  हो' के गए इस गाने को अपने जिंदगी में आत्मसात कर चुके। 30 जुलाई 1973 को जन्मे सोनू निगम का आज 50 वा जन्मदिन है।  कल रात मुंबई के सहारा स्टार होटल में सोनू निगम ने अपना जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया है। इस अवसर पर फिल्म जगत और राजनीतिक क्षेत्र से तमाम मशहूर हस्तियां मौजूद थीं। अपने जन्मदिन के अवसर  पर सोनू निगम ने फिल्म 'कल हो ना  हो' के  गीत को गाकर जिंदगी जीने का मतलब  समझा दिया। गायक सोनू निगम 50 साल के हो गए है। इस उम्र में भी वह पूरी तरह से फिट हैं। सोनू निगम ने कहा, 'मैं अपने फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं और रियाज बहुत करता हूं। मेरी जिंदगी का यही मात्रा एक एजेंडा है कि कर पल खुश रहता हूं। खुशी प्यार मोहब्बत सब बाटता रहता हूं। क्योंकि मुझे पता है कि मैं अगले पल या फिर कल मर सकता हूं। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। इसलिए हर पल खूब खुश रहता हूं और खुद से खूब प्यार करता हूं।' सोनू निगम ने फिल्म 'कल हो ना हो' का गीत 'हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी ,छांव  है कभी कभी है धूप जिंदगी ,हर पल यहां  जी भर जियो, जो है समां  कल हो ना  हो' गा कर अपनी जिंदगी का फलसफा समझा दिया।

अपने विवादित बयानों के चलते सोनू निगम ने इंडस्ट्री में अपने कुछ दुश्मन भी बना लिए थे। उनके जन्मदिन पर वह लोग भी नजर आएं। सोनू निगम ने कहा, 'वक्त -वक्त की बात होती है। इंसान दोस्त या दुश्मन नहीं चुनता है। वह बन जाते हैं। एक समय आता है, जब लोगों को कुछ बातें बुरी लगती हैं। लेकिन जब वह गहराई से सोचते हैं, तब उनको समझ में आता है कि असल में कहने का मतलब क्या था। जो वह समझ रहे थे,वैसा मेरा कहने का मतलब नहीं था। बहरहाल, इस समय सभी दोस्त है।' गायक सोनू निगम ने अपनी जन्मदिन की पार्टी का आयोजन सहारा स्टार में कल रात नौ बजे रखा। इस अवसर पर तमाम गायकों ने सोनू निगम के गाए गाए। मीका सिंह ने कहा, 'वैसे तो सोनू निगम के गाए गानों को गाने की हिम्मत मैं नहीं कर सकता। लेकिन आज उनके जन्मदिन पर अगर मुझसे गाने में कुछ गलती भी हो जाए तो माफ है।' मीका सिंह ने सोनू निगम के कई हिट गाने गाए तो वहीं  सुनिधि चौहान ने 'फना' का गीत 'मेरे हाथ में तेरा हाथ' और 'ओमकारा' का गीत 'बीडी जलाइले' गा कर जन्मदिन की पार्टी को यादगार बना दिया। कल रात 12 बजकर एक मिनट पर सोनू निगम ने केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया।

सोनू निगम को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे, स्मिता ठाकरे, निर्माता- निर्देशक राज कुमार संतोषी, अभिनेता जितेंद्र, जैकी श्रॉफ,सचिन पिलगावकर, सतीश शाह, रोनित रॉय, टी सीरीज के भूषण कुमार, टिप्स म्यूजिक के रमेश तौरानी, गायक हरिहरन, अनूप जलोटा, अमित कुमार,शान, मीका सिंह,सुदेश भोसले, रूप कुमार राठौर, सुनिधि चौहान,संगीतकार अनु मालिक, आनंद मिलिंद,आनंद जी, अभिनेत्री शबाना आजमी, दिव्या दत्ता, श्रिया पिलगांवकर,शीबा  जैसे कई सितारे मौजूद रहे।