भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को यूक्रेन के समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के साथ बातचीत की। उन्होंने इस दौरान यूक्रेन के रूस के साथ युद्ध के ताजा घटनाक्रम और इसके दुनिया पर पड़ रहे प्रभावों पर भी बातचीत की। जयशंकर ने भारत की ओर से मानवीय मदद की नई खेप जल्द यूक्रेन पहुंचाने का भी आश्वासन दिया। एस. जयशंकर ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत का रुख है कि यह मामला कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि यूरोप के सबसे बड़े जैपोरिझिया परमाणु संयंत्र पर बमबारी के मामले में रूस और यूक्रेन के एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बाद इसके अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण की अनुमति दी जानी चाहिए।