छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात संसदीय सचिव और कलेक्टर के निरीक्षण के बाद हंगामा हो गया। निरीक्षण में शामिल टीम के सदस्यों ने डॉक्टरों से मारपीट की। विरोध में देर रात ही दो डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा भी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सौंप दिया है। डॉक्टरों से मारपीट की घटना सामने आने के बाद सुबह अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच को लेकर ADM आईएल ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। कलेक्टर ने गठित जांच टीम को मामले की गंभीरता से जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।