भोपाल । देश भर में आज से नए ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब 25000 रूपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। 
नए नियमों के अनुसार जिन वाहनों में आवाज करने वाले साइलेंसर लगे होंगे। उन वाहनों का 25000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा। नए मोटर व्हीकल एक्ट में यदि वाहन में किसी भी किस्म का कोई परिवर्तन कराया गया है। तो उसके लिए भी 25000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी। उस पर 10000 रुपये का जुर्माना लगेगा। 15 साल पुराने वाहन का यदि फिटनेस नहीं होगा,तो उस पर भी भारी जुर्माना लगेगा। नए ट्रैफिक नियम सारे देश भर में लागू हो गए हैं। इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।