क्रिप्टोकरेंसी

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी  मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों के दौरान 4.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.80 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है | जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम समान अवधि के दौरान करीब 36.17 फीसदी की गिरावट के साथ 97.59 अरब डॉलर हो गया है | जहां डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस में कुल वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 15.10 अरब डॉलर पर रहा है, जो 24 घंटों की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब 15.47 फीसदी है | वहीं, स्टेबकॉइन्स  में कुल वॉल्यूम 80.49 अरब डॉलर पर मौजूद है, जो 24 घंटों की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब 82.48 फीसदी है | बिटकॉइन  की बाजार में मौजूदगी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 41.76 फीसदी पर पहुंच गई है | मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन आज 39,588.15 डॉलर पर ट्रेड कर रही है |

Cardano में भी उछाल

वहीं, Cardano 7.36 फीसदी के उछाल के साथ 72.35 रुपये पर पहुंच गया है | जबकि, Avalanche 6.47 फीसदी की तेजी के साथ 6,394.33 रुपये पर मौजूद है | Polkadot की बात करें, तो इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों में 10.75 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है | यह क्रिप्टोकरेंसी मौजूदा समय में 1,413.76 रुपये पर ट्रेड कर रही है |