देश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में प्रति दस ग्राम सोने का भाव 195 रुपये घटकर 51947 रुपये रह गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने के मूल्य में यह कमजोरी वैश्विक बाजारों में धातु की कीमतों में सुस्ती और रुपये की कीमतों में हल्की मजबूती आने के कारण आई है।इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 52,142 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर ट्रेड कर रहा था।पिछले 24 घंटों के दौरान प्रति किलो चांदी की कीमतों में भी 223 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।चांदी की कीमतें लुढ़क कर 58,731 रुपये प्रति किलो पर आ गईं हैं। इससे पिछले कारोबारी सेशन में चांदी की कीमतें 58,954 रुपये प्रति किलो की दर पर ट्रेड कर रही थीं।