भोपाल। आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर चुनाव आयोग द्वारा अवैध रूप से परिवहन किये जा रही नगदी, मादक पदार्थ, सोने-चांदी सहित जेवरात, देशी-विदेशी शराब सहित मतदाताओं को लालच देने के उद्देष्य से बांटे जाने वाले उपहार आदि को आचार संहिता के दौरान जप्त किये जाने के निर्देश दिये गये है। इसे लेकर जहॉ शहर भर की पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, वहीं जीआरपी भोपाल पुलिस टीम भी पूरी तरह एक्शन मोड में आते हुए सदिंग्धो को दबोच रही है। इस कड़ी में जीआरपी ने बीते दो दिनो में चोरी छिपे ट्रैन से लाखो की चांदी लाने वाले आरोपी सहित एक शराब तस्कर को दबोचकर देशी-विदेशी शराब जप्त की है। जीआरपी थाना टीआई जहीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में इन दिनो सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जीआरपी एवं आरपीएफ की गठित संयुक्त टीम ने बीते दिन सुबह के समय चैकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन भोपाल के पुराने फुट ओवर ब्रिज पर टीम को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ जो दो काले रंग के बैग लेकर जा रहा था, उसके हावभाव देख टीम को लगा कि बैग काफी भारी है। टीम को देख वो व्यक्ति उनसे बचकर स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में था। उसे रोकने पर की गई पूछताछ में उसकी पहचान सिद्धार्थ शर्मा पिता एस के शर्मा (41) निवासी, ई-3 वर्धमान ग्रीन पार्क कालोनी अशोका गार्डन के रुप में हुई। उसके पास मौजूद बैगो के संबंध में पूछताछ करने पर वो सकपका गया और बहानेबाजी कर टाल मटोल करने लगा। संतोषजनक उत्तर न देने पर थाने लाकर उसके दोनों बैगों की तलाशी ली गई। बैगो में 33 किलो से अधिक चांदी की पायलें व करधनी मिली। जिनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई गई। पुलिस ने चांदी का जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिये इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी। अधिकारियो ने आगे बताया की शाम के समय डी-केबिन निशातपुरा आउटर रेल्वे स्टेशन संत हिरदाराम नगर पर चैकिंग के दौरान संदेही सुरेश बागरी पिता खुशलाल बागरी (30) निवासी झुग्गी वार्ड नंबर 9 रायकानपुरा हनुमान मंदिर के पास शुलाजपुर जिला शाजापुर को घेरांबदी कर पकड़ा। आरोपी सुरेश अपने पास रखे बड़े थैले में देशी एवं विदेशी शराब के 80 क्वार्टर लेकर उन्हें बेचने की फिराक में घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 हजार कीमत के अंग्रेजी व देशी शराब के 50 क्वार्टर जप्त किये गये है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहम मामला कायम कर  उसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही इसकी सूचना चुनाव आयोग को भी दे दी गई। दोनो कार्यवाही में जीआरपी भोपाल निरी जहीर खान, सउनिरी बीएस चंदेल, प्रआर अनिल सिंह, प्रआर संजय धाकड, प्रआर राजेश शर्मा एवं आरपीएफ भोपाल से आर शमशेर सिंह, आर मनीष पुनिया सहित आरपीएफ संतहिरदाराम नगर से निरी सरिता बघेल, सउनिरी बालगोपाल शुक्लार, सउनिरी शालिगराम, सउनिरी आरके गौतम व आर हेमन्तस सुलानिया की सराहनीय भूमिका रही।