भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में बीते दिनो तेज रफ्तार से कार चला रही महिला कार चालक ने सड़क पार कर रहे गार्ड को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। युवक को इलाज के लिये पहले हमीदिया और फिर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,  जहॉ एक महीने चले इलाज के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मूल रुप से जिला विदिशा के गाम बरखेड़ा का रहने वाला 30 वर्षीय घासीराम पिता जगन्नाथ अहिरवार मेहनत मजदूरी करने के साथ ही एयरपोर्ट रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में गार्ड की नौकरी भी करता था। उसके परिवार में पत्नि सहित एक बेटी और दो बेटे है। बीती 21  अक्टूबर की शाम करीब छह बजे वह गुलमोहर गार्डन के पास सड़क पार कर रहा था। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। यह कार महिला चला रही थी। बताया गया है कि घटना के बाद महिला ने एंबुलेंस को सूचना देते हुए घासीराम को अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन मौके पर काफी भीड़ जमा हो जाने पर वह कार लेकर वहॉ से चली गई। गंभीर रूप से घायल घासीराम को हमीदिया हॉस्पिटल में में भर्ती कराया गया था। बाद में परिवार वाले उसे इलाज के लिये लालघाटी क्षेत्र में स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती रात उसने दम तोड़ दिया। सूचन मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि मर्ग जॉच के बाद आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जायेगा।