भोपाल। राजधानी के नजदीक गुनगा थाना इलाके में शासकीय स्कूल के अतिथि शिक्षक आकाश यादव द्वारा तीन दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने जांच के आधार पर स्कूल के प्राचार्य सहित दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ धारा 306 के तहत खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। मर्ग जॉच में सामने आया कि तीनों आरोपी बीते काफी दिनो से उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे थे, इसी पताड़ना के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से ईसागढ़, जिला अशोकनगर का रहने वाला 23 वर्षीय आकाश पुत्र बलराम यादव हर्राखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक था। आकाश हर्राखेड़ा में ही अरविंद भार्गव के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। बीते शनिवार 14 अक्टूर की सुबह जब वह स्कूल नहीं आया तब उसके साथी शिक्षक उसे देखने के लिये उसके कमरे पर गये। जहॉ उन्हें आकाश का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल  की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें मृतक ने स्कूल के प्रचार्य प्रकाश विजयवर्गीय और शिक्षक नरेंद्र दुबे एवं शिक्षक छगनलाल साहू द्वारा उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही लिखा है, कि उसकी उपस्थिति भी पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा रही है, जिसके कारण उसे तीन माह से वेतन भी नहीं मिला है। इन लोगों से परेशान होकर ही वह इस तरह का कदम उठा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट में लगाये गये आरोपो के आधार पर आगे की जॉच शुरु की। सुसाइड नोट की जांच और परिजनों के साथ ही पुलिस ने स्कूली बच्चे और साथी शिक्षक सहित ग्रामीणो से पूछताछ की थी। जॉच के आधार पर पुलिस ने तीनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सूत्रो के अनुसार एफआईआर दर्ज होने की आशंका के चलते आरोपी स्कूल प्राचार्य सहित शिक्षक पहले ही भुमिगत हो गये है।