इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर गरीबों को हर महीने मिलेगी ये सुविधा: Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली। देश में पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने देश की जनता से एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने कि वादा किया कि केंद्र में यदि उनकी सरकार बनती है तो गरीबों को हर महीने 10 किलो राशन दिया जाएगा।
गरीबों के लिए हर महीने 10 किलो अनाज
मल्लिकार्जुन खडग़े ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत, गरीबों के लिए हर महीने 10 किलो अनाज देगी। ये एक महत्वपूर्ण घोषणा है। कांग्रेस- यूपीए सरकार ही खाद्य सुरक्षा कानून लाई थी, आज मोदी जी उसी गरीबों के राशन पर अपनी तस्वीर चिपकाकर ये जता रहें हैं कि ये उन्होंने दिया है।
पांचवें चरण का मतदान 20 मई को
बल्कि गरीबों का मुफ्त अनाज उनका कानूनी हक है, जो डॉ मनमोहन सिंह जी और श्रीमती सोनिया गांधी जी की हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया था। आपको बता दें कि देश में बता दें कि देश में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा।