विश्व पटल पर खेलों में प्रदेश का नाम पहले नंबर पर आए इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से बेहतर खेल नीति के साथ-साथ खेल सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जा रही है। भाजपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश के कई जिलों में सिंथेटिक ट्रैक की सौगात मिली है वहीं करनाल में अब कबड्डी खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। कर्ण स्टेडियम में पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर कबड्डी खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनेगा जबकि एक इंडोर स्टेडियम कैलाश गांव में बनाने की घोषणा की गई है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 14 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है। कैलाश गांव में बनने वाले इस हाकी मैदान पर जिला के खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों का अभ्यास कर सकेंगे। एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान को लेकर खिलाड़ियों की वर्षों से मांग थी जोकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी की है। साथ ही यहां पर दो करोड़ रुपये की लागत से कबड्डी के इंडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा। गांव कैलाश में 14 करोड 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हाकी स्टेडियम का खिलाडियों को अधिक लाभ मिलेगा और राष्ट्रीय स्तर के हाकी प्रतियोगिताओं के आयोजन करनाल जिला में हो सकेंगे।