दमोह ।   विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दमोह पहुंचे। संसदीय क्षेत्र के आठ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा-मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है। आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का वंदन। लगभग 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।

34 वर्षों उपरांत दमोह में आगमन

यह पहला अवसर जब 34 वर्षों उपरांत दमोह में किसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। इसके पूर्व वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री चंद्रशेखर एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए दमोह आए थे। इसके उपरांत कल नरेन्‍द्र मोदी 34 वर्ष बाद प्रधानमंत्री के रूप में किसी का आगमन हो रहा है। मोदी सुबह 11:20 पर खजुराहो से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दमोह आएंगे तथा 12:15 पर दमोह से गुना के लिए रवाना होंगे।

जब रिमोट काम करता है तो सनातन को गाली देते हैं- पीएम मोदी

दमोह में पीएम मोदी ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी से सचेत रहने का समय है. यह वह पार्टी है जो गरीबों का पैसा छीनती है, घोटाले करती है और कुर्सी के लिए समाज को बांटती है. कांग्रेस के लिए राज्य और देश का विकास महत्वपूर्ण नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं. वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. जब रिमोट काम करता है तो सनातन (धर्म) को गाली देते हैं. कल, जब रिमोट काम नहीं कर रहा था तो उन्होंने पांडवों के बारे में बात की और कहा कि पांच पांडव हैं भाजपा में. हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं.”

जमानत पर जिंदगी गुजारने वाले हमें गाली देते हैं- पीएम मोदी

दमोह में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘करप्शन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आज भी कांग्रेस दिन रात मुझे गाली देती है. जमानत पर जिंदगी गुजारने वाले हमें गाली देते हैं. चाहे मुझे जितनी गाली दें, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी. आज वो जमाना चला गया जब केंद्र पैसा भेजे और बीच से कोई पंजा उस पैसे को लूट पाए.’

पूरी दुनिया में भारत का गुणगान हो रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरी दुनिया में भारत का गुणगान हो रहा है. भारत का चंद्रयान-3 वहां पहुंच गया है, जहां कोई देश नहीं पहुंच सका. भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा हर तरफ हो रही है. हमारे खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.”

कांग्रेस नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने हजारों करोड़ के घोटाले किए. कांग्रेस नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी. कांग्रेस ने गरीबों का पैसा लूटा है. कांग्रेस के लिए देश का विकास जरूर नहीं.’

कांग्रेस कभी गरीबी नहीं खत्म कर पायी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की राज में गरीब और गरीब होते गए. अमीर और अमीर होते गए. कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पायी. आज पूरी दुनिया भारत में हो रही विकास की चर्चा कर रही है. 2014 में जब हम सरकार में आए, हमारा सेवाकाल शुरू हुआ. तब हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें नबर पर था.’