मध्यप्रदेश में लोगों को कुछ दिनों के लिए भारी बारिश से हल्की राहत मिली थी, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मौसम मेहरबान है और झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। रक्षा बंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक रिमझिम बारिश के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अचानक बाढ़ का खतरा होने की आशंका जताई है। अगले 24 घंटों में अपेक्षित वर्षा होने के कारण संतृप्त मिट्टी और निचले इलाकों में सतही बाढ़ आ सकती है।