पटना । क्‍या मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली की राजनीति में जाएंगे? फिर कौन बनेगा अगला मुख्‍यमंत्री? इन दिनों इसतरह के कई सवाल बिहार की राजनीति में चर्चा में हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश अभी मुख्यमंत्री हैं, 2025 के बाद रहने वाले हैं, या नहीं, यह पता नहीं है। ऐसा ही बयान बुधवार को उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी दिया है। अन्‍य कई बीजेपी नेताओं ने भी पहले इसतरह के बयान दिए हैं। इसपर जनता दल यूनाइटेड की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। जेडीयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को लेकर पार्टी कोई समझौता नहीं कर सकती है। जब तक नीतीश कुमार हैं, तब तक ही राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) है।
विदित हो कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा था कि अभी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन 2025 के बाद रहने वाले हैं, या नहीं, इसकी जानकारी उन्‍हें नहीं है। इसपर प्रतिक्रिया देकर मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में गया था और जीत भी नीतीश कुमार के नाम पर ही मिली है। इस जनादेश से समझौता का सवाल ही नहीं है। अगर कोई जनादेश का पालन नहीं करेगा, तब जेडीयू अपना फैसला करने के लिए स्‍वतंत्र है। हर पार्टी को अपना-अपना फैसला करने का अधिकार है। मंत्री बिजेंद्र ने कहा बिहार ने नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बड़ा विकास किया है। साथ ही जेडीयू ने अपनी नीतियों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया है।इसकारण नीतीश के नेतृत्‍व तथा जेडीयू की नीतियों और नीयत पर कोई सवाल नहीं कर सकता है। जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता व मंत्री ने बयानों से जनादेश को अपमानित नहीं करने की चेतावनी भी दे डाली। कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।