नई दिल्ली । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच राव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, क्या आपकी पार्टी में यही संस्कृति है? क्या यही हिन्दू धर्म है? क्या यही है हमारे देश की संस्कृति? आपका एक मुख्यमंत्री एक राजनेता से पूछ रहा है कि उसके पिता कौन हैं? एक भारतीय होने के नाते मुझे शर्म आती है और मेरी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।  आगे कहा कि यह देश के लिए अच्छी बात नहीं है। इतना ही नहीं राव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को हटाने की मांग की। मालूम हो कि हेमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को उत्तराखंड में एक रैली के दौरान सितंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने और कोविड विरोधी टीकों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर हमला किया था। उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या हिंदू महाकाव्यों में यही सिखाया जाता है। आप (भाजपा) बुरे लोग हैं। मैं भाजपा अध्यक्ष नड्डा से अनुरोध करता हूं कि यदि आप ईमानदार हैं और धर्म में विश्वास करते हैं, तो असम के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर दें। क्या कोई सीएम इस तरह बात कर सकता है? हर चीज की सीमा होती है।