भोपाल । दीपावली के चलते 10 से 14 नवंबर तक लगातार पांच दिन बंद रही भोपाल की करोंद अनाज मंडी बुधवार को खुल गई। सुबह व्यापारियों ने तौल-कांटों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे मुहूर्त के सौदे करेंगे। आज खुलने के बाद मंडी फिर बंद हो जाएगी, जो 20 नवंबर को ही खुलेगी।
भोपाल ग्रेन मर्चेंट एंड ऑयल सीड्स एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव जैन ने बताया कि धनतेरस शुक्रवार से ही बंद में कारोबार बंद हो गया था। 14 नवंबर तक मंडी में कारोबार बंद रहा। आज मुहूर्त के सौदे हो रहे हैं। इससे पहले व्यापारियों ने तौल-कांटों की पूजा की। वहीं, दिवाली मिलन समारोह भी रखा गया। इस दिन खरीदी करने के बाद 16 नवंबर से मंडी फिर बंद हो जाएगा, जो 19 नवंबर तक बंद रहेगी।
20 नवंबर को होंगे सौदे
प्रवक्ता एवं मंडी व्यापारी जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान और अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी के चलते मंडी बंद रखी जा रही है। 20 नवंबर को मंडी खुलेगी और अनाज की खरीदारी की जाएगी।