भोपाल। शहर के जहांगीराबाद इलाके के खटलापुरा घाट पर गुरुवार सुबह अपने भतीजे को तालाब में फैंककर उसकी हत्या करने के बाद खुद भी तालाब में कुदकर आत्महत्या करने वाले मृतक चाचा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला कायम किया है। पुलिस के मुताबिक चिकलोद रोड जहांगीराबाद में रहने वाले 25 वर्षीय केसर ताज के परिवार वाले किराने की दुकान संचालित करते हैं। इस दुकान पर केसर और उसका बड़ा भाई फैसल बैठता था। फैसल का 7 साल का इकलौता बेटा अहमद ताज जहांगीराबाद स्थित एक निजी स्कूल में केजी-2 में पढ़ता था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे चाचा केसर स्कूल पहुंचा और भतीजे अहमन ताज की छुट्टी कराकर अपने साथ ले गया। भतीज अहमद को घर जाने के बजाए केसर उसे खटलापुर घाट के पास छोटे तालाब लेकर पहुंचा, और भतीजे को तालाब में धक्का देकर गिरा दिया। पास में मौजूद एक व्यक्ति ने उसकी करतूत को देख शोर मचाया तब डर के कारण केसर ने भी तालाब में छलांग लगा दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरो की मदद से दोनों के शवो को पानी से बाहर निकाला था। जॉच में सामने आया कि भतीजे को तालब में फैकनें वाला केसर पहले संयुक्त परिवार में रहता था। बाद में वो संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार वालों से विवाद करने लगा, उसके लगातार झगड़ा करने के कारण परिवार वालो ने उसे अलग कर दिया था। साथ ही उसका दुकान पर बैठना भी बदं करा दिया। उसके बाद से वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ अलग रहने लगा था। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि केसर को शक था, कि उसका बड़ा भाई फैसल पिता को उसके खिलाफ भड़काता है। इसलिए उसने भाई को सबक सिखाने के लिए भतीजे की जान ले ली, इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली।