बलौदाबाजार : दिल्ली से पहुँचे जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी एवं मिनिस्ट्री ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्री नई दिल्ली के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने जिले में तीन दिनों से जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे कार्याे का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होनें छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास की प्रशंसा की। उन्होनें आगे कहा कि मैदानी स्तर में नरवा विकास के तहत छोटी-छोटी संरचनाओं से निश्चित ही भू-गर्भ जल स्तर में सुधार एवं वाटर रिचार्ज को काफी बल मिला है। रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के तहत विकसित किये जा रहे गौठान में बने आजीविका मॉडल की भी प्रशंसा की। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती एवं ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे है। उन्होने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में तीन दिनों के निरीक्षण के बाद कार्याे में आवश्यक सुधार एवं विस्तार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव जिला प्रशासन को दिए। जिस में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, डिस्ट्रीक्ट वाटर कंजरवेशन प्लान बनाने एवं मध्यम तथा वृहद सिंचाई परियोजनाओं की रख-रखाव एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। जिससे इनकी क्षमताओं में वृध्दि एवं सिंचाई के लिए भी जल की उपलब्धता बढ़ेगी। कलेक्टर डोमन सिंह ने सुझाव के अनुरूप आगे कार्य करने का आश्वासन दिए। केन्द्रीय टीम ने पहले दिन बलौदाबाजार नगरीय निकाय क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग,तालाब गहरीकरण भाटापारा के ग्राम सुमा में नरवा संरचना,गौठान दूसरे दिन कसडोल में वन विभाग के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं अंतिम दिन पुरेना खपरी के गौठान का भी अवलोकन किया। इस दौरान गौठान में कार्य कर रहे महिलाओं से भी रूबरू हुए। गौठान के भीतर डबरी को देखकर अमित अग्रवाल आश्चर्य चकित होते कहा कि इस तरह से भी क्या जल संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होनें गौठान में चल रहे कार्यों की प्रशंसा किए। कलेक्टर के अनुरोध पर अमित अग्रवाल ने सी मार्ट का भी अवलोकन किया। बलौदाबाजार के निरीक्षण उपरांत जांजगीर-चांपा जिलें के रवाना हुए। इस दौरान सेंट्रल बोर्ड रायपुर साइंटिस्ट जी श्रीनाथ, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की, संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा, जल संसाधन विभाग ईई कसडोल एन.के.पाण्डेय, ईई बलौदाबाजार श्री अनिल राही,लोक निर्माण विभाग ईई टीसी वर्मा, कृषि उप संचालक जोसेफ टोप्पो,पीएचई ईई एच.एस.मरकाम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।