गिरिडीह  । गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के तेलिया बहियार में नक्सलियों ने पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर की हत्या कर दी। मरने वाले की पहचान 30 वर्षीय असलम अंसारी पिता अब्दुल अंसारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि असलम अंसारी मंगलवार को डुमरी में हो रहे पंचायत चुनाव के मतगणना सेंटर पर गया था। यहीं से वह रात लगभग 8 बजे बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर तेलियाबहियार लौट रहा था। 10 : 30 में वह बाइक से अपने घर पर पहुंचा और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाने लगा। तभी उसके घर की पश्चिम की तरफ से वर्दीधारी 5 नक्सली पैदल आए, और असलम से पूछा कि यह मकान तुम्हारा है।असलम ने जैसे ही हां में जवाब दिया तो वर्दीधारियों ने इंसास से फायरिंग शुरू और दी। इसमें से दो लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी प्रारंभ कर दी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि AK 47 और इंसास रायफल से कुल 5 गोलियां मारी गईं। इसमें दो गोली पूर्व उपमुखिया के जमीन पर गिरने के बाद मारी गई। इसके बाद एक लोहे के रॉड से भी वार किया गया। परिजनों के अनुसार हत्या के बाद सभी वर्दीधारी हमलावार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चलते बने। वहीं घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा है। परिजनों ने इस हत्याकांड के लिए नक्सलियों को जिम्मेदार ठहराया है।
बुधवार अहले सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया है। इस दौरान पुलिस को घटना स्थल से गोली का खोका भी बरामद किया है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। जबकि पुलिस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है।