छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। बताया जा रहा है कि तीन इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर 18 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया। इनकी पहचान 24 साल के रमेश हेमला, 28 साल के संतु हेमला और 30 साल के रितेश हेमला के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि नक्सली रमेश हेमला पर पांच लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा संतु हेमला पर पांच लाख और रितेश हेमला पर आठ लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चल रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।