नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी पर लग रहे परिवारवाद के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस पार्टी में राजीव गांधी के बाद कभी कोई पीएम या सीएम नहीं बना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई परिवारवाद नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी जनसभाओं में कांग्रेस पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाकर हमला बोलते रहे हैं। तमाम आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस में परिवारवाद नहीं है, इस पार्टी में हर कोई देश के लिए काम करना चाहता है।" उन्होंने कहा, "राजीव गांधी के बाद उस परिवार से कभी कोई पीएम या सीएम नहीं बना। भाजपा खुद परिवारवाद का समर्थन करती है और फिर हम पर आरोप लगाती है। 14 फरवरी को झांसी के मऊरानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है। ये पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती है।