जबलपुर। आज से बढ़े हुए बिजली के रेट्स से बिलों की वसूली रोक कर कोरोना काल में सही राहत राज्य सरकार को देना चाहिए, रामनवमीं के अवसर पर यह तोहफा समयानुवूâल होगा। यह ई-मेल आज संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा है। संयुक्त मोर्चा ने बताया कि कोरोना महामारी को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत महामारी घोषित कर नोटिफाईड किया गया है, इस अधिनियम की धारा १२ के तहत बिजली के नये रेट्स से बिलों की वसूली पर रोक लगाई जा सकती है। संयुक्त मोर्चा ने पत्रकार वार्ता कर पूर्व में ही मुख्यमंत्री को सूचित किया है कि ३१ अगस्त २०२० की स्थिति बिजली बिल की बकाया राशि माफ करना ही पर्याप्त राहत नहीं क्योंकि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनका मात्र एक किलोवाट बिजली भार है। स्पष्ट  है कि सभी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। अत: बढ़े हुए रेट्स पर रोक लगाना ही सही राहत होगी।

मालवीय चौक पर पम्पलेट बाटेंगे........
संयुक्त मोर्चा द्वारा ८ अगस्त को जनजागृति अभियान के तहत मालवीय चौक पर शाम ५ बजे पम्पलेट बांटे जायेंगे।