कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अकसर नीरज चोपड़ा के साथ कॉम्पिटिशन करने वाले नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंकर गोल्ड पर कब्जा किया। इसी के साथ उन्होंने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड को भी ध्वासत कर दिया है। अरशद नदीम अब 90 मीटर का मार्क करने वाले उपमहाद्वीप के पहले एथलीट बन गए हैं। बता दें, नीजर चोपड़ा का रिकॉर्ड 89.94 मीटर का है जो उन्होंने हाल ही में डायमंड लीग में बनाया था।अरशद ने कॉमनवेलथ गेम्स 2022 के जैवलिन थ्रो फाइनल में अपने 5वें प्रयास में 90.18 मीटर की दूसरी तय कर गोल्ड पर कब्जा किया। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को हराया जो 88.64 मीटर की दूसरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे।