अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक विमान हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई है और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक परीक्षण उड़ान थी और विमान में महिला, उसकी बेटी और पायलट ही सवार थे। मृतक महिला की पहचान 63 वर्षीय रोमा गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं उनकी बेटी 33 वर्षीय रीवा गुप्ता हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं। 

उड़ान के दौरान जब विमान लॉन्ग आइलैंड होम्स के ऊपर उड़ान भर रहा था तो पायलट ने विमान में धुआं उठते देखा। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना नजदीक के रिपब्लिक एयरपोर्ट को दी। हालांकि जब तक विमान एयरपोर्ट तक पहुंचता, विमान में आग लग गई, जिसमें रोमा गुप्ता की मौत हो गई और बेटी और पायलट गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल रीवा की आग में झुलसने के कारण हालत गंभीर है।

जिस विमान में यह हादसा हुआ, वह एक चार सीटर सिंगल इंजन विमान वाला पाइपर चेरोकी विमान था। विमान ने न्यूयॉर्क के रिपब्लिक एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी। यह विमान डैनी वाइजमैन फ्लाइट स्कूल का था। फ्लाइट स्कूल के वकील ने बताया कि जिस विमान में हादसा हुआ, उसने हाल ही में सारे परीक्षण टेस्ट पास किए थे। वकील ने बताया कि यह एक परीक्षण उड़ान थी, जिसमें यह देखा जा रहा था कि क्या लोग विमान चलाना सीखना चाहते हैं या नहीं। इसी परीक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ।