नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरी दुनिया दीवानी है। इसकी कुछ तो वजह होगी। भले ही सटीक वजह पता न चले,लेकिन इतना तो तय है कि उनका अंदाज निराला है और वे एक अलग अंदाज में आलोचनाओं का भी जबाव देते हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं के इन आलोचनाओं और टिप्पणियों का जवाब हमेशा कुछ अलग तरीके से ही देते हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में विपक्षी को आड़े हाथों लिया।
पीएम मोदी ने कहा, आज विपक्ष ने मोदी को 104वां गाली दी। मुझे औरंगजेब से नवाजा। बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि औरंगजेब का जन्म पीएम मोदी के गांव के पास हुआ है। इसलिए दोनों की सोच एक जैसी है। संजय राउत के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, चुनाव का मौसम है। सरगर्मियां हैं। डिबेट का माहौल बना हुआ है। सब पॉजिटिव नेगेटिव बातों के बीच दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्शन जारी है।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सरकार अपने दस साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड रख रही है। हम अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं और अपने तीसरे टर्म के पहले 100 दिन का प्लान भी बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ हमारे जो विरोधी हैं। वो भी नएक कीर्तिमान बना रहे हैं। आज ही उन्होंने मोदी को 10वीं गाली दी है। औरंगजेब कहकर नवाजा है। संजय राउत के इस बयान की आलोचना करते हुए भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उद्धव की शिवसेना उन लोगों के साथ खड़ी हो गयी जिन्होंने औरंगजेब का यशोगान किया है।