शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.79 अंकों की गिरावट के साथ 62,198 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी में भी 32 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18 हजार 366 पर खुला। 

एचडीएफसी के दोनों शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों ने मंगलवार को अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और आईटीसी को सबसे अधिक नुकसान हुआ। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाभ में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

दूसरी तरफ रुपये ने आज डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त हासिल कर ली। इसके चलते शुरुआती कारोबार में एक डॉलर की कीमत 82.20 रुपये तक पहुंच गई है।