भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कनाडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में दो स्वर्ण समेत नौ पदक जीते। मौजूदा विश्व चैंपियन मानसी जोशी ने राउंड रॉबिन चरण में सारे पदक जीते। उन्होंने पारूल परमार, फ्रांस की कैरोलिन बर्गेरोन, जापान की नोरिको इतो और यूक्रेन की ओकसाना कोजिना को हराया।फाइनल में उन्होंने एक गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यूक्रेन की प्रतिद्वंद्वी को 21-18, 15- 21, 22-20 से मात दी। इस सत्र में जोशी की यह चौथी खिताबी जीत है। उन्होंने रूथिक रघुपति के साथ मिश्रित युगल एसएल 3, एसएल 5 में कांस्य पदक भी जीता। मनीषा रामदास ने एसयू5 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।चेन्नई की 17 वर्ष की इस खिलाड़ी ने जापान की अकिको सुगिनो को फाइनल में 27-25, 21-9 से हराया। पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जिन्हें चिर-प्रतिद्वंद्वी डेनियल बेथेल ने 21-14, 9-21, 21-15 से मात दी। टोक्यो पैरालंपिक के बाद से बेथेल के हाथों भगत की यह दूसरी हार है ।