जम्मू। वैष्णो देवी भक्तों को जल्द ही स्काईवॉक की सौगात मिलने वाली है। भीड़ प्रबंधन को रोकने के लिए जल्द ही यहां स्काईवॉक परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। जिसका लाभ भक्तों को नवरात्रि से मिल सकेगा। स्काईवॉक का निर्माण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने करवाया है। 300 मीटर के स्काईवॉक पर प्रतीक्षा हॉल है। जिसमें 200 श्रद्धालु बैठ कर आराम कर सकेंगे। स्काईवॉक फ्लाईओवर में वुडन फ्लोर करने के साथ स्टेनलेस स्टील की दीवार बनाई गई है। इस परियोजना के तहत श्रद्धालुओं को अब भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।