शिमला में इस वीकेंड पर काफी अधिक संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं। रविवार सुबह तक लगभग 9000 गाड़ियां शिमला में दाखिल हो चुकी हैं। ऐसे में शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटक शिमला आने से पहले सुनिश्चित करें कि उन्हें यहां पार्किंग मिल रही है या नहीं। शहर की सभी पार्किंग फुल हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि जो भी पर्यटक शिमला आ रहे हैं। वह गाड़ियां टूटीकंडी पार्किंग के पास पार्क कर सकते हैं या फिर बस के माध्यम से शहर में आ सकते हैं। 
आसपास के राज्यों से घूमने के लिए पर्यटक शिमला पहुंचते हैं। इसी क्रम में वीकेंड पर काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं। जिसकी वजह से शहर की पार्किंग फुल हो चुकी हैं। ऐसे में राजधानी में एक बार फिर ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जाम के चलते नौकरीपेशा लोग और स्कूली बच्चे समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। आज भी शिमला के 103 टनल के पास आधे घंटे तक गाड़ियां व बसें जाम में फंसी रहीं। DSP हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह अपनी गाड़ी ऐसी जगह पार्क करें, जहां पार्किंग की जगह हो। इससे जहां शहर में जाम नहीं लगेगा, वहीं लोगों को भी असुविधा नहीं होगी। और  बेतरतीब ढंग से गाड़ी पार्क करने वालों के चालान काटे जाएंगे