सुनील छेत्री ने गोल के मामले में पुस्कास की बराबरी 14 जून को एएफसी एशिया कप क्वालिफाइंग मैच के दौरान हांगकांग के खिलाफ गोल दागकर हासिल की थी। सुनील छेत्री ने एशिया कप क्वालिफाइंग के दौरान कुल चार गोल किए।भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हंगरी के महान खिलाड़ी फेरेंक पुस्कास के 84 गोल की बराबरी करने पर दो बार के इंग्लिश प्रीमियर लीग विजेता क्लब टोटनहैम हॉट्सपर से विशेष बधाई मिली है। टोटनहैम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पुस्कास के 84 गोल की बराबरी करने के लिए बधाई सुनील। छेत्री को हैरी केन की कप्तानी वाले इंग्लिश फुटबॉल क्लब से बधाई मिलना बड़ी बात मानी जा रही है।सुनील छेत्री ने गोल के मामले में पुस्कास की बराबरी 14 जून को एएफसी एशिया कप क्वालिफाइंग मैच के दौरान हांगकांग के खिलाफ गोल दागकर हासिल की थी। सुनील छेत्री ने एशिया कप क्वालिफाइंग के दौरान कुल चार गोल किए।