बिलासपुर। आटो में महिला शिक्षिक के बैग से महिलाओं ने 58 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। कोतवाली पुलिस मामले में तत्काल जुर्म दर्ज करने के बजाय उनसे घटना के संबंध में पूछताछ करती रही। तीन दिन बाद पुलिस जुर्म दर्ज कर अब आरोपित की तलाश कर रही है।सरकंडा मुक्तिधाम के पास रहने वाली किरण मिश्रा शिक्षिक हैं। सोमवार की दोपहर वे अपने घर से 58 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रही थीं। सदर बाजार करोना चौक के पास दो महिलाएं उनके साथ आटो में बैठ गईं। गोल बाजार के पास किरण ने अपने बैग से किराए के लिए 20 रुपये निकाले।आगे जाकर साथ बैठी महिलाएं जवाली पुल के पास उतर गईं। किरण जूना बिलासपुर सेंट्रल बैंक पहुंची। बैंक में जाकर उन्होंने बैग खोलकर देखा तो रुपये गायब थे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस उनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने लगी। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने मामले जुर्म दर्ज कर आरोपित महिलाओं की तलाश शुरू की है।