भोपाल । मध्यप्रदेश के तीन जिलों में आज तीव्र लू चलने की संभावना है। इन जिलों में नर्मदापुरम, ग्वालियर और छतरपुर जिला शामिल है। वहीं खरगोन, रतलाम, गुना, जबलपुर, नौगांव, दमोह, खजुराहो, सागर, सतना, सीधी एवं टीकमगढ़ में लू चल चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में किसी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर और तीखे होने लगे हैं। अब पश्चिमी मप्र के साथ ही पूर्वी मप्र में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। उधर मंगलवार को नर्मदापुरम, खरगोन, रतलाम, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, नौगांव, दमोह, खजुराहो, सागर, सतना, सीधी एवं टीकमगढ़ में लू चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तीन-चार दिन तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हो सकता है। प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्रीसे. तापमान खरगोन, नर्मदापुरम, खजुराहो एवं नौगांव में दर्ज किया गया। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से वहां से आ रही गर्म हवाओं से मध्यप्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने का सिलसिला जारी है। मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है। हवाओं का रुख उत्तर–पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से गुजरात–राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण मप्र में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। इस तरह की स्थिति 31 मार्च तक बनी रह सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से चार डिग्रीसे. अधिक रहा। यह सोमवार के अधिकतम तापमान 39.8 डिग्रीसे. के बराबर ही रहा। न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया।