छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में  सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। घटना सुबह सात बजे की है। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह भंडारपदार गांव के पास एक जंगल में हुई। जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद डीआरजी जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, मृतक की पहचान माओवादियों की संभागीय समिति के सदस्य माडवी हद्मा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया, पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।