भोपाल । कोरोना काल में बंद पड़ी यात्री बसों की टैक्स बकाया माफी मामले में परिवहन मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही घोषणा कर चुके हैं, लेकिन आदेश जारी नहीं होने से बसों का टैक्स आरटीओ द्वारा मांगा रहा है।  
पिछले साल कोरोना काल में बसों का संचालन बंद पड़ा हुआ था और 2020 में भी यही हाल थे। इस पर सरकार ने कुछ अवधि का टैक्स माफ कर दिया था। इसके बाद फिर प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन ने 2021 के 3 महीने का टैक्स माफ करने के लिए सरकार से बात की और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी मिले। इस पर चौहान ने तीन महीने का टैक्स माफ करने के आदेश दिए थे, जिसमें अप्रैल, मई और जून का यात्री बसों का टैक्स शामिल था। मुख्यमंत्री के आदेश जारी होने के बाद अभी तक टैक्स माफी के आदेश परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी नहीं किए गए हैं, जिसके कारण बार-बार संबंधित क्षेत्र के आरटीओ द्वारा बस ऑपरेटरों को टैक्स भरने के लिए कहा जा रहा है। वैसे बस ऑपरेटरों ने संबंधित अवधि का टैक्स जमा कर दिया है, लेकिन आदेश नहीं होने के कारण चालू माह में उसका समायोजन नहीं हो पा रहा है।