सतना  सतना के कोलगवां थाना पुलिस ने कृष्ण नगर से आइपीएल का सट्टा खिलाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित फरार हो गए हैं। पकड़े गए लोगों के पास से 30 लाख रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन के निर्देशन में सीएसपी महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कोलगवां थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपित अनिल मिश्रा निवासी छतरपुर जो यहां मैरिज डाट काम का संचालन कर रहा था और प्रकाश पांडेय ताला को दबोचा है।

जबकि दो आरोपित सुनील सबनानी निवासी डालीबाबा और राज त्रिपाठी फरार हैं। इनकी तलाश जारी है। मामले में कल्लू जायसवाल की भूमिका की भी जांच हो रही है। आरोपितों से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। जिसमे से 30 लाख रुपये लगभग के दर्जनों अकाउंट का पता चला है।

मुखबिर से रविवार रात मिली थी सूचना

पुलिस के अनुसार शहर भ्रमण के दौरान कोलगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बंधन बैंक कृष्ण नगर के पास कुछ लोग आइपीएल क्रिकेट खेल में हारजीत का सट्टा मोबाइल के माध्यम से खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दल गठित कर मुखबिर के बताए दबिश दी तो बंधन बैंक के पास कृष्णनगर में खम्भे के नीचे लाइट के प्रकाश में कुछ लोग बैठकर मोबाइल चलाते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम प्रकाश पाण्डेय उर्फ पिन्कू पिता स्व. प्रेमलाल पांडेय उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम स्नेही बड़ा टोला थाना ताला जिला सतना एवं अनिल मिश्रा पिता जीवनलाल मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी मकान नंबर 158 विश्वनाथ कालोनी बस स्टैंड छतरपुर थाना कोतवाली जिला छतरपुर जो कि वर्तमान में मोगिया जी के किराए का मकान बंधनबैक के पास कृष्णनगर थाना कोलगवा जिला सतना का होना बताया।

ये दोनों सतना खम्भे के नीचे बैठकर मोबाइल के माध्यम से आइपीएल क्रिकेट में हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते पाए गए। पुलिस ने बताया कि प्रकाश मिश्रा से मोबाईल मिला जिसमे दो सिम लगी हैं। जिसमे दर्जनों बैंक खाते मिले हैं जिनमे लगभग 30 लाख रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है। साथ ही एक पेपर जिसमे रुपये पैसा का हिसाब आगे पीछे लेख है। इसी तरह अनिल मिश्रा का का मोबाइल जिसमे भी दो सिम लगी हैं। इसका पंजाब नेशनल बैंक कृष्णनगर सतना मे खाता है और कागज मिला जिसमे तीन मार्च एवं सट्टे का हिसाब किताब लेख हैं। जिसके बाद दोनों पर सत्ता प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपितों ने उगले बड़े नाम

पकड़े गए दोनों आरोपितों प्रकाश मिश्रा एवं अनिल मिश्रा से आइपीएल क्रिकेट सट्टा के लेनदेन संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो सुनील सबनानी निवासी डालीबाबा पंजाबी मोहल्ला सतना एवं राज उर्फ राजकुमार त्रिपाठी द्वारा रोजाना मोबाईल के माध्यम से उसके कहने पर घूम फिरकर मोबाईल के माध्यम से खिलवाने एवं लेनदेन के बाद पूरा हिसाब सुनील सबनानी एवं राज को देना बताया। सुनील सबनानी एवं राज द्वारा जानबूझकर अपराध का दुष्प्रेरण किया जा रहा है जिसके तहत पुलिस ने इस मामले में सुनील सबनानी एवं राज को भी आरोपित बनाया है। जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाकर हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है एवं संबंधित खातों के संबंध में बैंक से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

इनकी रही कार्रवाई में भूमिका- इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीपी सिंह चौहान, उपनिरी शैलेन्द्र पटेल, सउनि उमेश पांडेय, वाजिद खान, बृजेश सिंह, रामाकांत तिवारी, दिलीप द्विवेदी, ओमप्रकाश द्विवेदी साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह दीपेश पटेल, अजीत मिश्रा, पुलिस लाइन से आरक्षक राहुल सिंह आदि की भूमिका रही।