रायपुर । हरियाणा से लाई गई 42 पेटी अंग्रेजी श्ाराब के साथ दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। आरोप है कि वे चार पहिया वाहनों से होटल और बार में हरियाण्ाा सहित दूसरे राज्यों की शराब यहां सप्लाई करते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित मुकेश वर्मा लाभांडी, रायपुर और जतिंदर पाल सिंह निवासी लोटस पार्क कुम्हारी, दुर्ग बताए गए हैं। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति चार पहिया वाहन में शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर क्राइम और थाना विधानसभा की संयुक्त टीम ने वाहन और आरोपित को विधानसभा क्षेत्र के सेमरिया के पास पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम मुकेश वर्मा बताया। टीम के सदस्यों ने वाहन की तलाशी ली तो शराब की पेटियां रखी मिलीं।पुलिस की टीम ने आरोपित मुकेश वर्मा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि शराब जतिंदर पाल सिंह की है, जिसने उसे खपाने के लिए कहा था। मुकेश से जतिंदर पाल सिंह के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत चंदनीडीह खारुन नदी के पास बोलेरो पिक-अप वाहन के साथ पुलिस ने उसे पकड़ा। टीम के सदस्यों ने बोलेरो वाहन की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग पेटियों में अंग्रेजी शराब रखी मिली।