पहले चरण की 6 सीटों में हुई वोटिंग में कुछ जगह लापरवाही देखने को मिली। जहां चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र में मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया था, इसके बावजूद जबलपुर जिले में लोग मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। अब सोशल मीडिया में वोटिंग करते हुए फोटो वायरल कर रहे हैं।

जानकारी के जबलपुर जिले के लोकसभा चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल ले जाने के लिए प्रतिबंध लगाया था। आदेश के अनुसार मतदान करने वाले मतदाता अपने मोबाइल फोन मतदान कक्ष के बाहर जमा करके ही अपना वोट देंगे, लेकिन इसके बावजूद भी इसका मिला-जुला असर देखने को मिला।

लोगों ने जमकर फोटो वीडियो बनाए

इस आदेश का कई जगहों पर लोगों ने वोट डालते समय फोटो और वीडियो बनाए। जिसके कारण मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। जिसको देखकर यह कहा जा सकता है कि मोबाइल प्रतिबंध का असर लोगों पर नहीं रहा और लोगों ने जमकर फोटो और वीडियो बनाकर मतदान किया।