अभी तक हर व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यों की संख्या 256 तक सीमित थी, लेकिन अब नया अपडेट करते हुए इस संख्या को दोगुना कर दिया गया है। यानी इस लिमिट को बढ़ाकर अब 512 कर दिया गया है। इसके अलावा अब व्हाट्सएप पर 2 जीबी तक की फाइल आसानी से शेयर की जा सकेगी।एप पर वॉयस कॉल के दौरान 32 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे। इसके अलावा एक अकाउंट को कई डिवाइस में चलाने की सुविधा भी मिलेगी। यहां बता दें कि अभी तक हर व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यों की संख्या 256 तक सीमित थी, लेकिन इब नया अपडेट करते हुए इस संख्या को दोगुना कर दिया गया है। यानी इस लिमिट को बढ़ाकर अब 512 कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से बताया गया कि 2 जीबी की फाइल शेयरिंग सुविधा भी एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड होगी और इतनी बड़ी फाइल भी आसानी से शेयर की जा सकेगी।गौरतलब है कि फिलहाल, नए फीचर आईओएस और एंड्रॉयड वर्जन के लिए रोलआउट किए गए हैं, लेकिन आने वाले सप्ताह में इसे अन्य वर्जन के लिए वैश्विक स्तर पर मुहैया करा दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि कम्युनिटी फीचर की मदद से कई सारे ग्रुप्स को एक साथ मैनेज करने में आसानी होगी।