नई दिल्ली । भारत द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के नाम बदलने के चीन के फैसले को  खारिज कर दिया है। चीन इस पर अड़ा है कि ज़ंगनान उनके देश के क्षेत्र का हिस्सा है।
5 अप्रैल को चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा भारतीय अरुणाचल प्रदेश ज़ंगनान चीन के क्षेत्र का 2017 के बाद से चीन ने दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करने की रणनीति के रूप में अरुणाचल प्रदेश में 32 स्थानों का नाम बदल दिया है।
चीन मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में अपने दावे को मजबूत बना रहा है। भारतीय सेना को परिभाषित सीमा के भीतर गश्त करने की अनुमति नहीं दे रहा है।
भारत ने पूर्व में अक्साई चिन और पश्चिम के कब्जे वाले कश्मीर के उत्तरी क्षेत्रों का दावा करते हुए एक नक्शा प्रकाशित किया है। लेकिन भारत ने  1954 से अक्साई चिन के भीतर शहरों और भौगोलिक स्थानों का नामकरण करने वाला नक्शा प्रकाशित नहीं किया है। भारत भी चीन का जवाब उसके ही तरीके से देने के लिए चीन के कब्जे वाले स्थानों के नाम बदलने की रणनीति को बना रहा है।