भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में स्थित आरिफ नगर में रहने वाले युवक ने बीती शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, वहं मृतक के परिवार वालो ने लोन वसूली के लिये रिकवरी एंजेटो पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाये है। पुलिस ने बताया कि आरिफ नगर में रहने वाला 25 वर्षीय फैजान पिता कल्लू खां घोड़ा नक्कास इलाके में चाय पत्ती की दुकान चलाता था। 
मृतक के परिवार वालो ने बताया कि पांच भाईयों में फैजान चौथे नंबर का था, उसकी 2 बहनें भी हैं। शुक्रवार शाम को जब फैजान काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला तब उन्होनें उसे आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। कमरे पर जाकर देखने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। जैसै-तैसै गेट खोलकर परिवार वाले भीतर गये तो उन्हें फैजान का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। परिजन उसे तत्काल ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे अस्पताल से घर लेकर आए इसके बाद मृतक के भाई इरफान ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शुरुआती जॉच के बाद मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। मृतक के भाई इरफान ने बताया फैजान उसकी मौत के बाद उसके मोबाइल पर रिकवरी वालों का कॉल आया था। बातचीत करने पर उन्हें पता चला कि भाई ने मनी व्यू नाम के ऑनलाइन लोन ऐप से कर्ज लिया था। हालांकि उसने किस जरुरत के लिये लोन लिया हुआ इसके बारे में परिवार वालो को कोई जानकारी नहीं है, और न ही फैजान ने उन्हें इस बारे में बताया था। कॉल करने वालों ने काफी दुर्वयवहार करने के साथ ही धमकाते हुए बताया कि फैजान लोन की ईएमआई जमा नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं जब रिकवरी वालो से कहा कि फैजान की मौत हो गई है, तब उन्होने कहा कि पैसा देने से पहले कैसै मर सकता है। कारणो की जॉच कर रही पुलिस परिजनों के डिटेल बयान दर्ज कर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगी।