ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के निवशकों को बीते कुछ दिनों से बड़ा नुकसान हो रहा है। सोमवार के शुरुआती सौदों में यह 16.06% गिरकर 95.40 रुपये पर आ गया, जो जुलाई में लिस्टिंग के बाद से सबसे कम है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में स्टॉक में 30 % से अधिक की गिरावट आई है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का स्क्रिप जुलाई 2021 में सूचीबद्ध हुआ और इसके आईपीओ इश्यू मूल्य 76 से 34% अधिक है। साल 2021 में ही जोमैटो का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ लॉन्च हुआ था। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था, उन्हें कंपनी की लिस्टिंग के दिन ही जबरदस्त मुनाफा हुआ। 16 नवंबर 2021 को जोमैटो का शेयर भाव 169.10 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया।  

जुलाई 2021 में जोमैटो की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इश्यू प्राइस 76 रुपए था, यानी अभी भी यह 30% अधिक है। विश्लेषकों के अनुसार, जोमैटो के शेयरों में तकनीकी सेटअप कमजोर दिख रहा है क्योंकि स्टॉक मंदी के दौर में है। इसके अलावा जोमैटो को स्विगी द्वारा कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। नए साल में फूड डिलीवरी कंपनियों पर जीएसटी की वजह से भी कंपनी का शेयर दबाव में है।