दोपहर में  सी एम शिवराज और ,शाम को एक्स   सी एम  कमलनाथ  मेयर पद के लिए मांगेंगे वोट, नगर में करेंगे जनसंपर्क

शहर के ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव

छिंदवाड़ा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 1 जुलाई को आमने सामने होंगे। बतातें  चलें  कि निगम चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशियों के लिए दोनों बड़े नेता रोड शो कर जनता का आशीर्वाद मांगेंगे।

सीएम का कार्यक्रम

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:00 बजे विशेष प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे यहां वे विशेष कार में सवार होकर इमली खेड़ा से रोड शो के लिए निकलेंगे जिसमें वे जगमोहन श्रीवास्तव लोकसेवा केन्द्र शहरी के सामने चौक से सब्जी मंडी रोड, पारसनाथ इलेक्ट्रीकल्स के सामने, पटेल पान मंदिर, डॉ. बक्शी के घर के पास वाली लाइन, महाराणा प्रताप चौक, राय बिल्डिंग, फौजी सायकल स्टोर्स, षष्टी माता मंदिर, सिंधु भवन झूलेलाल मंदिर से मानसरोवर कॉम्पलेक्स (अमित ठेंगे चौक, बैल बाजार चौक यातायात थाना के सामने, लाल बाग चौक, लालबाग रेलवे क्रॉसिंग बिल्लू सरदार की आरा मशीन, मन्दिर के सामने, सेंगर जी वाली गली, पुराना नरसिंह पुर नाका बरगद का पेड़, लाल पार्क,लाल मन्दिर वाली गली में, गुजराती भवन वाली गली में, गंज का गेट वाली गली, गांधी गंज लाइब्रेरी, शनिचरा चौक, बेदीजी के घर के सामने, .रेलवे क्रॉसिंग, सहेली रेस्टोरेंट, दुर्गा चौक, पुराना पावर हाउस, सत्ती चौक वाली गली में, सन्मति टेडर्स, श्री बडी माता के सामने, चड्डी चौक, छापाखाना, राजपाल चौक पहुंचेंगे जहां उनका रोड शो खत्म होगा।

कमलनाथ का कार्यक्रम

कमलनाथ शाम 6:00 बजे राजपाल चौक (सभा) वार्ड नं 32 33.29.25 शारदामंदिर पुराना याद नाका वार्ड नं 23 स्वागत अष्टभुजा मंदिर वार्ड नं. 26 27 स्वागतकाली मंदिर के पास पातालेश्वर (सभा) वार्ड नं 19, 20 श्याम टाफिज (सभा) वार्ड नं. 15, 17, 12, 13, 15, नरसिंगपुर नाका लालबाग चौक (सभा) एव वार्ड नं. 14,5,6,7 मैं रोड शो करेंगे। वहीं 2 जुलाई को08.00 PM आजाद चौक (मा) बार्ड नं.31 20,30, उटखाना चौक (सभा) वार्ड 56,8 मोहित चश्मालय के बगल से सिंधू मोहल्ले होते हुये फौजी सायकल स्टोर के बगल से गुलाबरा प्रदेश स्वागत सिंधू मोहल्ला पाठ नं. 4 गुलाबरा मैनरोड जनसंपर्क बार्ड नं 42 44, 45, 41 में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करेंगे।

न्यूज़ सोर्स : दोपहर में सी एम और ,शाम को एक्स सी एम मेयर पद के लिए मांगेंगे वोट