महासमुंद- साईटसेवर्स इंडिया द्वारा समावेशी सिक्षा के अंतर्गत अल्पदृष्टि उपकरण का वितरण एंव प्रशिक्षण अग्रसेन भवन पिथौरा जिला-महासमुंद में आयोजित किया गया |प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर भोपाल सेवा सदन से आये हुए हिमांचल महले रहे |प्रशिक्षण की सुरुवात विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक पिथौरा जी एस. कनेर ने बच्चो को अल्पदृष्टि सहायक उपकरण देकर किया | प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरईपाली ,बसना ,बागबहरा एंव पिथौरा से आये हुये अल्पदृष्टि बाधित बच्चो को पढ़ने में सहयोग हेतु अल्पदृष्टि सहायक उपकरण जैसे- हैण्ड मेगनिफायर,टेलिस्कोप,डोम मेगनिफायर द्वारा बच्चे अपनी पढ़ने में उपयोग कर सके | प्रशिक्षण में विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक पिथौरा जी एस.कनेर संकुल समन्वयक पिथौरा से खगेन्द्र डडसेना एंव बी.आर.पी. श्रीमति सविता यादव साईटसेवर्स से जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार निषाद उपस्थित थे | प्रशिक्षण में राज्य तकनिकी सलाहकार करन सिह सिसोदिया एंव प्रोजेक्ट ऑफिसर गौरव जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

न्यूज़ सोर्स : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय अल्पदृष्टि सहायक उपकरण वितरण एंव प्रशिक्षण